Mock drills in India: 'मॉक ड्रिल में नागरिकों की तरह लें हिस्सा', बीजेपी ने सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों से की अपील

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश भर में कल मॉक ड्रिल किया जाएगा. देश के 244 जिलों में 7 मई 2015 को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है. इस बीच भाजपा ने एक पत्र जारी कर लोगों से मॉकड्रिल में समर्थन करने की अपील की है. भाजपा संसदीय दल कार्यालय ने सभी भाजपा सांसदों से कहा है कि वे इस ड्रिल में आम नागरिक की तरह हिस्सा लें और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें.
बीजेपी ने राज्यों के अध्यक्षों से भी अपील की हैकि वे वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर इस ड्रिल में भाग लें औऱ इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए काम करें. इस पत्र में आगे लिखा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है.
A nationwide mock drill is set for May 7, 2015, in 244 districts of the country. The BJP Parliamentary Party office has asked all BJP MPs to participate in the drill as ordinary citizens and cooperate with local administration. State presidents are also requested to work with…
— ANI (@ANI) May 6, 2025
पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय देशभर के 259 शहरों में बुधवार को सिविल डिफेंस का मॉकड्रिल करेगा, जिसकी तैयारी देशभर में चल रही है.