भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने दबोचा

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट जारी है. हमले के बाद से यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें एक पाकिस्तानी रेंजर की गिरफ्तारी भी शामिल है.
3 और 4 मई की रात को पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक और पाकिस्तानी नागरिक को भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया . मोहम्मद हुसैन नाम के इस व्यक्ति को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है और वह अभी भी हिरासत में है. उसी दिन, राजस्थान में पाकिस्तान के अर्धसैनिक बलों के एक सदस्य, पाकिस्तानी रेंजर को भी गिरफ़्तार किया गया.
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रेंजर भारत में जासूसी या टोही मिशन पर था. फिलहाल, बीएसएफ उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जिन्हें पंजाब में अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था, अभी भी उनकी हिरासत में हैं.
भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और बीएसएफ ने पाकिस्तान के समक्ष आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, इस्लामाबाद ने शॉ को रिहा करने से इनकार कर दिया है, जिसे पहलगाम हमले के एक दिन बाद पकड़ा गया था. दोनों पक्षों में आकस्मिक सीमा पार करना आम बात है और आम तौर पर एक ही फ्लैग मीटिंग के माध्यम से इसका समाधान किया जाता है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.