Pahalgam Terror Attack: 'मैं और कुछ नहीं कहूंगी...', पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर गईं अमेरिकी स्पोक्सपर्सन

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तानी पत्रकार को स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा, ''मैं इस पर टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं... मैं इसकी सराहना करती हूं और शायद हम किसी अन्य विषय पर आपके पास वापस आएंगे.''
भारत के समर्थन में अमेरिका, पाकिस्तान को मिला सख्त संदेश
बता दें कि पत्रकार का सवाल भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर था, लेकिन ब्रूस ने इसे नजरअंदाज कर साफ कर दिया कि अमेरिका का रुख इस मामले में एकदम स्पष्ट है. उन्होंने कहा, ''मैं उस स्थिति पर और कुछ नहीं कहूंगी. राष्ट्रपति और सचिव ने बातें कही हैं... उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. मैं उस तरह की कोई बात आगे नहीं बढ़ाऊंगी.''
VIDEO | Pahalgam terror attack: "As President Trump and Secretary Rubio have made clear, the United States stands with India, strongly condemns all acts of terrorism. We pray for the lives of those lost and for the recovery of the injured, and call for the perpetrators of this… pic.twitter.com/GuawODOHUC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2025
अमेरिकी नेतृत्व ने दिया भारत को भरोसा
वहीं टैमी ब्रूस ने अपनी ब्रीफिंग में यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो पहले ही साफ कर चुके हैं कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि अमेरिका इस हमले में जान गंवाने वालों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है.
'स्थिति पर करीबी नजर' - टैमी ब्रूस
इतना ही नहीं, आगे उन्होंने कहा, ''हम सभी जानते हैं कि स्थिति तेजी से बदल रही है और हम इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. इस वक्त हम कश्मीर या जम्मू पर कोई विशेष रुख नहीं ले रहे हैं.''
ट्रंप ने मोदी से फोन पर जताया 'पूर्ण समर्थन'
इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस हमले की कड़ी निंदा की और भारत को हरसंभव समर्थन देने की बात दोहराई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा, ''राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर आतंकवादी हमले में निर्दोषों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की.''