Operation Sindoor: पाक और पीओके के कई आतंकी ठिकाने ढेर, 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए

Published on: 07 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Operation Sindoor: शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए श्रृंखलाबद्ध हमलों में 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए. सीमा पार से की गई इस कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए की गई जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.
वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो, बहावलपुर और मुरीदके में दो सबसे बड़े हमले हुए हैं इनमें हर जगह अनुमार के अनुसार 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं. मुरीदके के लक्ष्य में मस्जिद वा मरकज तैयबा शामिल था, जो लश्कर का मुख्य केंद्र और वैचारिक मुख्यालय है, जिसे लंबे समय से पाकिस्तान की "आतंक नर्सरी" माना जाता है.
80 से 90 आतंकवादियों को मार गिराया
खुफिया एजेंसियां अभी भी अन्य लक्षित स्थानों पर हताहतों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं. प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि कुल 80 से 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
जिन सुविधाओं को निशाना बनाया गया उनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संचालित लॉन्च पैड, प्रशिक्षण शिविर और कट्टरपंथीकरण केंद्र शामिल थे - दोनों को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.
हमले के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया जिसमें संदेश था, 'न्याय हुआ'.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से यह वादा किया था कि आतंकवाद को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. भारत के 25 मासूम नागरिकों पर हुए हमले के 15 दिन बाद पीएम मोदी ने आतंकवादियों को अपना जवाब दिया है.